जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आईएमए भवन, मोतिहारी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रीसेंट एडवांसेज इन कार्डियोलोजी विषय पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया"..... - Champaran Result (भारत न०1 जॉब पोर्टल, सबसे तेज उपडेट)

Below Post Ad

25 अप्रैल 2022

जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आईएमए भवन, मोतिहारी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रीसेंट एडवांसेज इन कार्डियोलोजी विषय पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया".....

News Champaran - जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आईएमए भवन, मोतिहारी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रीसेंट एडवांसेज इन कार्डियोलोजी विषय पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर  किया गया".....

 जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में  कहा कि समाज मे डॉक्टर्स की भूमिका काफी अहम होती है। वही प्रसाशन के लिए भी स्वास्थ्य विभाग काफी महत्वपूर्ण विषय होता है। 
मोतिहारी में कोविड काल मे दो साल पहले जब फर्स्ट वेव आया तो लोग पीड़ित से बात भी नही करना चाहते थे। तब चिकित्सक आगे आये और उन्होंने बेहतर काम किया...

पूर्वी चंपारण में डॉक्टर्स की गुणवत्ता उच्चतर है। बेतिया मेडिकल कॉलेज की कैपेसिटी फूल हो गई थी तब यहां के चिकित्सकों ने 550 मरीजो का इलाज शुरू किया। कभी नही थके यहां के डॉक्टर...

यहां के डॉक्टर कोरोना काल मे नेवर गिव अप थ्योरी पर काम किया। वैक्सीनशन में भी जिला में बेहतर कार्य हुआ है। जब लोग टीका लेने से डर रहे रहे थे तब चिकित्सक आगे आएं व वैक्सीन लेकर लोगो के सामने नजीर पेश किया...

यहां का ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल काफी बेहतर है। अब लोग दूसरे जिलों से भी यहां आकर इलाज करा रहे हैं। अब तो मेडिकल कॉलेज भी बनने जा रहा है|

अगर आप सभी राज्यों के समाचार पत्र पढना चाहते है तो चंपारण रिजल्ट के टेलीग्राम ज्वाइन करें|

Join Telegram Group

 


कोई टिप्पणी नहीं:

ADMIT CARD