फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कामयाबी से बेहद उत्साहित निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी इस फिल्म को देश को समर्पित कर दिया है। ‘अमर उजाला’ से एक बातचीत में उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कामयाबी इस देश की जनता की है, इसे देखने वाले दर्शकों की है। बतौर निर्देशक एक बात कहने की जो मेरी जिम्मेदारी थी, वह मैंने पूरी कर दी। इस बीच फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई के आंकड़ों ने हिंदी सिनेमा की दिग्गज फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने मंगलवार को भी जारी रखे। फिल्म के कलेक्शन ने अजय देवगन की सुपर हिट फिल्म ‘तानाजी’ का भी पहले मंगलवार की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई की ये रफ्तार दूसरे हफ्ते भी जारी रही तो ये फिल्म ‘जय संतोषी मां’ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है जिसने साल 1975 में अपनी लागत की बीस गुना कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी।
दिल्ली में लगातार बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिलते रहे निर्देशक विवेक अग्निहोत्री बुधवार शाम मुंबई लौट आए हैं। ‘अमर उजाला’ से बात करते हुए उन्होंने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए सभी शुभचिंतकों का आभार जताया और कहा कि उनके फिल्मी सफर में इन शुभचिंतको का बहुत योगदान रहा है। फिल्म ‘आई एम बुद्धा’ और उसके बाद फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ से अपने सिनेमा की लीक बदलने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों पूरे देश में ट्रेंड हो रही है। कश्मीरी पंडितों पर घाटी में हुए अत्याचार की कहानी कहती इस फिल्म को सत्ताधारी दल बीजेपी ने भी काफी सराहा है।
Join Champaran Result Social Group