SSC MTS Havaldar Recruitment 2022 : आयु सीमा नियमों में हुआ बदलाव, देखें एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती का नया नोटिस - Champaran Result (भारत न०1 जॉब पोर्टल, सबसे तेज उपडेट)

Below Post Ad

26 मार्च 2022

SSC MTS Havaldar Recruitment 2022 : आयु सीमा नियमों में हुआ बदलाव, देखें एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती का नया नोटिस

SSC MTS Havaldar Recruitment 2021 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एमटीएस व हवलदार भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी करने के दो दिन बाद आयु सीमा के नियमों में बदलाव किया है। आयु सीमा की संशोधित शर्ते आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी गई हैं। नए नियमों के मुताबिक 18-25 वर्ग की आयु सीमा हवलदार (सीबीएन-डिपार्टमेंट ऑफ रिवेन्यू) पदों के लिए नहीं होगी। सभी हवलदार (सीबीआईसी व सीबीएन दोनों) पदों के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष है। इसके अलावा एमटीएस के लिए पहली की तरह दो आयु वर्ग 18-25 व 18-27 वर्ष रहेंगे। नोटिफिकेशन में किया गया संशोधन आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं।  





यहां पढ़ें भर्ती की खास बातें 
एमटीएस की वैकेंसी के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा जबकि हवलदार की 3603 वैकेंसी निकली हैं। एमटीएस और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) दोनों पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है। पेपर-1 का आयोजन जुलाई 2022 में होगा। एमटीएस भर्ती परीक्षा 2021 के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप सी लेवल की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल पद जैसे ) की भर्ती की जाएगी। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के 3603 पदों पर भर्ती की जाएगी।

दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता - 10वीं पास।   

चयन व एग्जाम पैटर्न
एमटीएस- कंप्यूटर बेस्ट पेपर-1 व पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। पेपर 1 में पास अभ्यर्थियों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा जो डिस्क्रिप्टिव होगा। 

हवलदार पदों के लिए - पेपर-1, शारीरिक दक्षता परीक्षा, पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। इसमें प्रदर्शन के आधार पर कुल वैकेंसी के छह गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा व पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा।


पेपर - 2 क्वालिफाइंग होगा। पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स रखे गए हैं। 
पेपर-2 में क्वालिफाइंग मार्क्स हासिल करना एमटीएस व हवलदार दोनों पदों के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी होगा।

एमटीएस की फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। जबकि हवलदार पदों की फाइनल मेरिट भी पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी लेकिन इन अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनिवार्य रूप से क्वालिफाई करना होगा।

हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम
पुरुष - 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। 30 मिनट में 8 किमी साइकिल चलानी होगी। 
महिलाएं - 20 मिनट में 1 किमी की रेस। 25 मिनट में 3 किमी साइकिल चलानी होगी।

आवेदन शुल्क 
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। 

महत्वपूर्ण तिथियां 
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां - 22-03-2022 से 30-04-2022
- ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02-05-2022 (23:00)
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 03-05-2022 (23:00)
- चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि - 04-05-2022
- आवेदन पत्र के सुधार और उसकी फीस भरने की तिथि- 05-05-2022 से 09-05-2022
- कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (पेपर-I)- जुलाई, 2022
- पेपर- II - परीक्षा की तिथियां बाद में बताई जाएगी

Apply Online

Click Here

"Tech Bettiah" ऑफिसियल वेबसाइट पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. हमारे Website पर तजा न्यूज़,न्यू टेक्नोलॉजी,सरकारी नौकरीएडमिट कार्डएडमिशन फॉर्मरिजल्टसरकारी योजनासभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी पोस्ट किया जाता हैं,

सिर्फ आपको सुचना के लिए वेबसाइट बनाया गया है. बस आप हमलोगों को सपोर्ट करते रहिएसुपोर्ट के साथ-साथ Flow भी कीजिये

दोस्तो अगर हमलोगों का पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करके जरुर बताए|

प्रिय पाठको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना न भूले|

Join Telegram Channel


कोई टिप्पणी नहीं:

ADMIT CARD