Type Here to Get Search Results !

BSEB 12th Result 2022 Toppers List: बिहार बोर्ड ने जारी किया Toppers List, जानें किस स्ट्रीम में कौन रहा टॉपर

Bihar Board BSEB 12th Result 2022 Topper List Released: बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board BSEB 12th Result 2022) जारी कर दिया है. इस परीक्षा (Bihar Board 12th Exam 2022) में कुल 80.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स से अंकित कुमार गुप्ता (Ankit Kumar Gupta 94.6%), 
आर्ट्स से संगम राज (Sangam Raj 96.4%),
साइंस से सौरभ कुमार (Saurav Kumar 94.4%) ने टॉप (Bihar Board BSEB 12th Result 2022 Topper List) किया है. वहीं आर्ट्स से दूसरे स्थान पर कटिहार की श्रेया और तीसरे स्थान पर मधेपुरा की ऋृतिका रही हैं. यह रिजल्ट (Bihar Board BSEB 12th Result 2022 ) तीनों स्ट्रीम कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस के लिए जारी किया गया है. आर्ट्स में 79.53 प्रतिशत, साइंस में 83.7 प्रतिशत और कॉमर्स में 90.38 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. साथ ही जो भी छात्र इस परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Result 2022) के लिए शामिल हुए हैं, वे Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Bihar Board BSEB 12th Result 2022 Topper List) चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://biharboardonline.bihar.gov.in/ के जरिए भी टॉपर्स (Bihar Board BSEB 12th Result 2022 Topper List) का लिस्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी टॉपर्स लिस्ट (Bihar Board BSEB 12th Result 2022 Topper List) देख सकते हैं. 

वर्ष 2021 में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के कॉमर्स में 91.48%, 

साइंस में 77.628% और 

आर्ट्स में 77.97% छात्र पास हुए थे. वर्ष 2021 के टॉपर्स  लिस्ट में 

साइंस से Sonali Kumari, 471 (94.2%), 

आर्ट्स से Madhu Bharti 463 (92.6%) और 

कॉमर्स से Sugandha Vani 473 (94.6%) शामिल रहीं थी.


बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) में लगभग 13.5 लाख  उम्मीदवार शामिल हुए थे. कक्षा 12वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी.

Bihar Board 12th Commerce Topper – अंकित कुमार गुप्ता (Ankit Kumar Gupta 94.6%)
Bihar Board 12th Arts Topper- संगम राज (Sangam Raj 96.4%)
Bihar Board 12th Science Topper – सौरभ कुमार (Saurav Kumar 94.4%) 

Some Important Useful Links

Download Result

Click Here

Join Telegram Channel

 


Top Post Ad

Below Post Ad