Tele Law Scheme भारत सरकार के न्याय विभाग व CSC SPV के सहयोग से स्टार्ट की गयी एक अनोखी सेवा है! जिसके भीतर कोई भी महिला या पुरुष / ब बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग निशुल्क बिना किसी चार्ज इस सेवा का लाभ उठा कर सरकारी वकील से क़ानूनी सलाह ले सकते है!
Benefits
गरीब परिवार के लोगों के साथ होने वाले अन्याय के मामलों में कमी आएगी
बिना पैसा खर्च किए लोग क़ानूनी सलाह ले सकेंगे
घर बैठे बिना शहरों के चक्कर लगाए क़ानूनी सलाह मिल सकेगी!
PLV (Nyay Sakhi) क्या है?
Tele Law Scheme की जानकारी व इस योजना का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहचाने के उद्देश्य से इस योजना के भीतर एक न्याय सखी अर्थात् plv की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है!
यह न्याय सखी या plv गाँव में घर घर जाकर लोगों को इस योजना के विषय में जानकारी देने का काम करने के साथ पीड़ित लोगों को उचित मार्गदर्शन के साथ क़ानूनी सलाह प्रदान करने हेतु! उनको नज़दीकी CSC Center तक लेके जाने का काम करेंगे!
और CSC Center पर पंजीकरण के बाद उनको हाई कोर्ट के सरकारी वकील के द्वारा निशुल्क क़ानूनी सलाह व मदद मार्गदर्शन दी जाएगी!
Nyay Sakhi Salary
टेली लॉ योजना के भीतर कार्यरत सभी plv व न्याय सखी को हर माह 1500 रुपए का भुगतान किया जाएगा!
How to Apply for Tele Law Plv (Nyay Sakhi Scheme)
Visit Nearest CSC Center with a resume
Contact Center Incharge (VLE)
Ask them for Your interest in Tele Law Plv Scheme
VLE will register you as a plv (Nyay Sakhi)
After Registration You Can Start Working
your Monthly Salary Will be credited in CSC Digipay Wallet of Vle
How to Register under Tele Law Scheme Online
visit https://www.tele-law.in/
Login using CSC id & Password
Book Appointment for Anycase
Next month Your PLV and Vle Comission Will Be Credited in Digipay Wallet.
दोस्तों अगर आप एक CSC VLE/ SHG है! तो आप इस योजना के भीतर काम करने के लिए योजना की वेब्सायट से ऑनलाइन plv रेजिस्ट्रेशन कर सकते है!
अगर आप सभी राज्यों के समाचार पत्र पढना चाहते है तो चंपारण रिजल्ट के टेलीग्राम ज्वाइन करें| |
Join Champaran Result Social Group