BPSSC Bihar Police SI Recruitment : 2446 दारोगा बहाली का रास्ता साफ, पटना हाईकोर्ट ने खारिज की अर्जी - Champaran Result (भारत न०1 जॉब पोर्टल, सबसे तेज उपडेट)

Below Post Ad

5 जन॰ 2022

BPSSC Bihar Police SI Recruitment : 2446 दारोगा बहाली का रास्ता साफ, पटना हाईकोर्ट ने खारिज की अर्जी

पटना हाईकोर्ट ने मंगलवार को राज्य में दारोगा के 2446 पदों पर बहाली का रास्ता साफ कर दिया। कोर्ट ने मंगलवार को दारोगा बहाली को चुनौती देने वाली दो अर्जी को खारिज कर दी है। साथ ही सफल उम्मीदवारों को पार्टी बनाकर नए सिरे से केस दायर करने की छूट दी है। 

न्यायमूर्ति पीबी बैजन्थ्री की एकलपीठ ने सुधीर कुमार गुप्ता व 267 अन्य तथा रवीश कुमार व 103 अन्य की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद दोनों  अर्जी खारिज कर दी। कोर्ट ने सफल उम्मीदवारों को इस केस में पार्टी नहीं बनाये जाने को लेकर अर्जी खारिज की है। मंगलवार को ऑनलाइन सुनवाई के दौरान आवेदकों की ओर से अधिवक्ता दीनू कुमार ने कोर्ट को बताया कि मुख्य परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स 75.8 लाने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया था। शारीरिक परीक्षा 22 मार्च 2021 से 12 अप्रैल 2021 तक ली गई। आयोग ने अंतिम मेरिट लिस्ट 17 जून 2021 को जारी की। इस मेरिट लिस्ट में कट ऑफ मार्क्स 75 वाले अभ्यर्थियों का नाम सफल अभ्यर्थियों में शामिल किया गया। अधिवक्ता दीनू का कहना था कि पुलिस मैन्युअल के नियम 65 (बी) के तहत मेरिट लिस्ट प्रकाशित करना था, लेकिन पुलिस सेवा आयोग ने सीधे मेरिट लिस्ट जारी की। नियम 65 (बी) के तहत कैटेगरी के अनुसार मेरिट जारी करनी थी। 

वहीं, बिहार राज्य सब-ऑर्डिनेट पुलिस सर्विस कमीशन की ओर से अधिवक्ता संजय पांडेय का कहना था कि दारोगा बहाली में पूरी पारदर्शिता के साथ मेरिट लिस्ट जारी की गई है। 

एक दिसंबर को लगी थी रोक
कोर्ट ने कहा कि इस केस में सफल उम्मीदवारों को पार्टी नहीं बनाया गया है। सफल उम्मीदवारों का पक्ष जाने बिना आदेश देना न्यायोचित नहीं है। कोर्ट ने सफल उम्मीदवारों को प्रतिनिधित्व क्षमता में पार्टी बनाने की छूट देते हुए अर्जी को ख़ारिज कर दिया। गौरतलब है कि कोर्ट ने गत 1 दिसंबर को अगले आदेश तक नियुक्ति नहीं करने का आदेश दिया था।

372 उम्मीदवार गए थे कोर्ट
दो अलग-अलग याचिकाओं में कुल 372 उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने दोनों अर्जी को ख़ारिज करते हुए सफल उम्मीदवारों को पार्टी बना नये सिरे से केस दायर करने की छूट दी है।  

17 जून को प्रकाशित हुई थी मेरिट लिस्ट
बिहार राज्य सब-ऑर्डिनेट पुलिस सर्विस कमीशन ने 21 अगस्त 2019 को 2446 पद पर दारोगा बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित की थी। 22 दिसंबर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा हुई। 29 नवंबर 2020 को मुख्य परीक्षा और 22 मार्च 2021 से 12 अप्रैल 2021 तक शारीरिक परीक्षा हुई। 17 जून 2021 को अंतिम मेरिट लिस्ट निकाली गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

ADMIT CARD