Type Here to Get Search Results !

BCECE Bihar UGMAC Online Form 2022

BCECE Bihar UGMAC Online Form 2022

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (बीसीईसीई) बोर्ड एमबीबीएस / बीडीएस / बीएएमएस / बीएचएमएस / बीयूएमएस / बीवी.एससी और एएच पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (यूजीएमएसी) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है।

 यूजी)-2021 स्टेट कोटा सीटों के खिलाफ। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें।

Important Dates

Counselling Fee

दिनांक दिनांक: 16-01-2022

अंतिम तिथि: 22-01-2022

ऑनलाइन पेमेंट की तिथि तिथि: 22-01-2022

आवेदन का संपादन: 23-01-2022

मेरिट सूची दिनांक: 24.01.2022

च्वाइस तारीख की तारीख की तारीख: 24.01.2022

यूआर/बीसी/ईबीसी: रु.1200/-

एससी/एसटी/डीक्यू (पीडब्ल्यूडी): 600/- रुपये

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करें.

Age Limit

Total Seat

आयु के अनुसार : 31.12.2004

एमबीबीएस/बीडीएस/

बीएएमएस/बीएचएमएस/

बीयूएमएस कोर्स के

न्यूनतम आयु: 17 वर्ष

3,697

Educational Qualification

Eligibility Criteria: -

i.) 10 + 2 / आई.एस.सी. / प्री-मेडिकल या समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी (भाषा और सहित्य के रूप में) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान (बौटनी एवं जुलॉजी) / वायोटेक्नोलौजी विषयों में अलग-अलग उतीर्ण । सामान्य वर्ग के आवेदक को भौतिक विज्ञान, रसायन विभाग एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलौजी को एक साथ मिलाकर न्यूनतम 50% अंक किन्तु अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़े वर्ग / अत्यन्त पिछड़े वगै के आवेदक को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव-विज्ञान / वायोटेक्नोलौजी को एक साथ मिलाकर 40% अंक प्राप्त होना चाहिए ।

ii.) (क) उपरोक्त के अतिरिक्त NEET (UG)-2021 की परीक्षा के आधार पर बनायी गयी Unreserved (UR) में सम्मिलित अभ्यर्थियों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 50% से कम नहीं होना चाहिए । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वगै के अभ्यर्थियों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलौजी को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 40% से कम नहीं होना चाहिए ।

(ख) राजकीय तिब्बी कॉलेज, पटना के BUMS पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए उल्लिखित शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त मैट्रिक / समकक्ष परीक्षा में उर्दू विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।

(ग) दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए NEET (UG)-2021 की परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलौजी को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 45% से कम नहीं होना चाहिए । परन्तु अनुसूचित जाति (SC). अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ी जाति (BC) और अत्यन्त पिछड़ी जाति (EBC) के आवेदकों की अर्हता (Eligibility), अहंक (Qualifying) परीक्षा तथा प्रतियोगिता परीक्षा में 40 % प्राप्तांक यथावत होगी ।

Some Important Useful Links

Download Android Apps

Apply Online

Click Here

Applicant Login

Click Here

Download Notification

Click Here

Download Prospectus

Click Here

Official Website

Click Here

"Tech Bettiah" ऑफिसियल वेबसाइट पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. हमारे Website पर तजा न्यूज़,न्यू टेक्नोलॉजी,सरकारी नौकरीएडमिट कार्डएडमिशन फॉर्मरिजल्टसरकारी योजनासभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी पोस्ट किया जाता हैं,

सिर्फ आपको सुचना के लिए वेबसाइट बनाया गया है. बस आप हमलोगों को सपोर्ट करते रहिएसुपोर्ट के साथ-साथ Flow भी कीजिये

दोस्तो अगर हमलोगों का पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करके जरुर बताए|

प्रिय पाठको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना न भूले|

ताजा सुचना पाने के लिए Telegram ग्रुप जरुर ज्वाइन करे|

Join Social Group

 


Top Post Ad

Below Post Ad