New SIM Card Rule: सिम कार्ड को लेकर सरकार ने दिए नए आदेश, यहां समझ लें नहीं तो होगी परेशानी
SIM Cards New Rule Govt Makes Big Decision On Keeping Multiple SIMs
यदि कोई सब्सक्राइबर नोटिफिकेशन के बाद भी सिम को वेरिफाई नहीं कराता है तो 60 दिनों के अंदर उसका सिम बंद कर दिया जाएगा।
भारत में सिम कार्ड को लेकर भी कई तरह के कानून हैं जिनके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है। जानकारी के अभाव में लोग धड़ाधड़ सिम कार्ड खरीदते जाते हैं, लेकिन आपका यह फैसला आपको मुसीबत में डाल सकता है। भारत में कोई शख्स अपने नाम पर अधिकतम 9 सिम कार्ड रख सकता है। इससे अधिक सिम कार्ड रखने की प्रक्रिया अलग है। एक आईडी कार्ड पर सिम कार्ड की संख्या को लेकर भारत सरकार ने अब नया आदेश जारी किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
Join Champaran Result Social Group