How to complete e-KYC in PM Kisan Yojana :पीएम किसान निधि योजना की 10वीं किस्त 15 दिसंबर तक जारी होने वाली है। अगर आप भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो फौरन e-KYC पूरा कर लें। इसके बिना आपकी किस्त लटक सकती है। सरकार ने इस योजना में यह महत्वपूर्ण बदलाव किया है।
सरकार ने PM KISAN योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC आधार अनिवार्य कर दिया है। पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क। वैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें|
अब आप अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें- इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें
- अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।
- अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं। अगर आधार OTP से नही हो रहा है तो नजदीकी अपने CSC सेंटर पर सम्पर्क करें |
Important Usefull Link
Online PM Kisan E-KYC
PM Kisan Online Apply
PM Kisan Status
PM Fasal Bima Yojna 2021
Official Website
Join Telegram Group
"Champaran Result" ऑफिसियल वेबसाइट पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. इस Website का असल टॉपिक तो ऑनलाइन फार्म भरना है लेकिन इसके अलावा मै इस Website पर काफी सारे टॉपिक्स शेयर करता हूँ जैसे टेक्नोलॉजी,सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, एडमिशन फॉर्म, रिजल्ट , सरकारी योजना,आंसर के, सभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी मिलता रहेगा, सिर्फ आपको जानकारिया के लिए वेबसाइट बनाया गया है. बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहिये| दोस्तो अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस वेबसाइट के द्वारा आपको जानकारिय प्राप्त करें, WhatsApp /Telegram ग्रुप ज्वाइन करे
Join Champaran Result Social Group