Type Here to Get Search Results !

PM kisan: आज 1 जनवरी को सरकार किसानों के खाते में ट्रांसफर करेगी 20 हजार करोड़, मगर इन किसानों को देना होगा घोषणा पत्र|

नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को नए साल पर तोहफा देनी वाली है. दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (pm kisan 10th instalment) योजना की 10वीं किस्त 1 जनवरी को जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे करीब 10 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करेंगे. इस स्कीम के दायरे में आने वाले किसानों के बैंक अकाउंट में 2-2 हजार रुपये आएंगे.

इन किसानों को देना होगा संशोधित घोषणा पत्र
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों के आवेदनपत्र के साथ लिए जाने वाले घोषणापत्र में संशोधन किया गया है. उत्तर प्रदेश राज्य के वरासत के आधार पर किसान बनने वालों को इस योजना का लाभ मिलेगा. आवेदन करने वालों को स्पष्ट करना होगा कि वे किस किसान की जगह पर लाभ पाना चाहते हैं.

जानिए क्या हैं नए नियम
अपर मुख्य सचिव कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा है कि एक फरवरी 2021 के बाद विभिन्न कारणों से बने नए कृषकों में से उन्हीं पात्र कृषकों को ही योजना का लाभ मिलना है, जो वरासत के आधार पर कृषक हुए हैं. योजना के तहत इस समय में भी जो नए आनलाइन आवेदन मिल रहे हैं उनमें से अधिकांश लाभार्थी ऐसे हैं जो योजना शुरू होने के बाद वरासत के आधार पर कृषक बने हैं. ऐसे में जरूरी है कि मृत किसान जिनके वरासत के आधार पर नए लाभार्थी आवेदन कर रहे हैं की आगामी किस्तें बंद करके उनका डाटा हटा दिया जाए.

इन 2 करोड़ किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12.30 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं और 1 जनवरी को 10 करोड़ किसानों के खातों में 10वीं किस्त या दिसंबर मार्च की किस्त के रूप में 2000-2000 रुपये आएंगे. ऐसे में करीब 2 करोड़ से अधिक पीएम किसान के लाभार्थियों को इस तोहफे से वंचित रहना पड़ सकता है.

बिना ई केवाईसी के ही आएगी यह किस्त
पीएम किसान योजना के अंतर्गत 10वीं किस्त बिना ई केवाईसी के ही किसानों के खाते में भेजी जाएगी. कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि अभी कोई भी किसान e kyc के लिए परेशान न हो. दिसंबर मार्च की किस्त के बाद अग्रिम किस्त में e kyc अनिवार्य होगा, जिसके लिए पोर्टल पर जब भी e kyc होना प्रारंभ हो जाएगा तो सभी को सूचित कराया जाएगा.

Join Telegram Channel

Click Here

"Tech Bettiah" ऑफिसियल वेबसाइट पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. हमारे Website पर तजा न्यूज़,न्यू टेक्नोलॉजी,सरकारी नौकरीएडमिट कार्डएडमिशन फॉर्मरिजल्टसरकारी योजनासभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी पोस्ट किया जाता हैं,

सिर्फ आपको सुचना के लिए वेबसाइट बनाया गया है. बस आप हमलोगों को सपोर्ट करते रहिएसुपोर्ट के साथ-साथ Flow भी कीजिये

दोस्तो अगर हमलोगों का पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करके जरुर बताए|

प्रिय पाठको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना न भूले|

ताजा सुचना पाने के लिए Telegram ग्रुप जरुर ज्वाइन करे|

Join Telegram Group



Top Post Ad

Below Post Ad