Type Here to Get Search Results !

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna 2021-22 - आवेदन शुरु

बिहार राज्य फसल सहयता योजना रवि आवदेन ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021(Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna 2021-22)

बिहार सरकारसहकारिता विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया हैराज्यों के किसनो के लिए रवि फसले इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन निशुल्क निबंधन करा सकते है सहकारिता विभाग (Cooperative Department) के वेबसाइट से नजदीकी साइबर कैफ़े से या अपने घर कंप्यूटर या मोबाइल से।

आवेदन शुरू और अंतिम तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि03-12-2021

फसलों के अनुसार निबंधन कराने की अंतिम तिथि

गेहूँ

26.02.2022

रबी मकई

26.02.2022

चना

31.01.2022

मसूर

15.02.2022

अरहर

28.03.2021

राई-सरसों

31.12.2021

ईख

28.02.2022

प्याज

15.02.2022

आलू

31.01.2022

योजना के बारे में

योजना का नाम

बिहार राज्य फसल सहयता योजना (Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna - FSY)

विभाग का नाम

सहकारिता विभाग

राज्य

बिहार

आवेदन करने की तिथि

03 दिसंबर 2021

मुख्य जानकारी

1.   रैयत, गैर-रैयत अथवा दोनों श्रेणी में पंजीकरण/आवेदन की सुविधा ।

2.   एक फसल से ज्यादा फसलों के चयन की सुविधा।

3.   लाभ अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान।

4.   सहायता राशि का निर्धारण फसल कटनी प्रयोग के फलाफल के आधार पर

5.   नगर पंचायत एवं नगर परिषद के किसान भी निबंधन करा सकते है ।

अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर

18003456290/ 06122200693

फसल सहायता योजना के महत्वपूर्ण विशेषताएं

ऑनलाइन निबंधन की सुविधा

सभी रैयत एवं गैर रैयत किसानों के लिए।

सभी प्रमुख फैसले सम्मिलित

निःशुल्क निबंधन और पंजीकरण प्रक्रिया

7500 रु प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर)

10000 रु प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)

अधिसुची फसले

गेहूँ रबी,मकई, मसूर, अरहर, चना, ईख, आलू, राई, सरसों, प्याज

रैयत किसान ( रबी 2021 में ऑनलाइन आवेदन / निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज)

1.   आधार संख्या (पंजीकरण के लिए )

2.   आधार रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर (OTP के लिए )

3.   आधार सम्बन्ध बैंक खता का विवरण।

4.   अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण- पत्र अथवा राजस्व रसीद (31 मार्च 2021 के पश्चात निर्गत)

5.   स्व-घोसना-पत्र – (चयनित फसल एवं बुआई का रकवा का सही और पूर्ण विवरण

6.   आवेदक का फोटो

गैर रैयत किसान (खरीफ 2021 में ऑनलाइन आवेदन / निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज)

1.   आधार संख्या (पंजीकरण के लिए ।

2.   आधार रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर (OTP के लिए)

3.   आधार सम्बन्ध बैंक खता का विवरण।

4.   स्व-घोसना-पत्र (वार्ड सदस्य/ कृषि सलाहकार द्वारा सत्यापित।

5.   आवेदक का फोटो एक परिवार से एक ही आवेदन मान्य

आवेदन कैसे करें.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना रवि 2021 का ऑनलाइन निबंधन/ आवेदन प्रारम्भ है। सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल https://state.bihar.gov.in/cooperative पर बिहार राज्य फसल सहायता योजना में आवेदक निबंधन करा सकते हैं।

Important Link Online

Download Android Apps

Apply Online

Click Here

Log In

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Join Telegram Group

Click Here

"Tech Bettiah" ऑफिसियल वेबसाइट पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. इस Website का असल टॉपिक तो ऑनलाइन फार्म भरना है लेकिन इसके अलावा मै इस ​Website पर काफी सारे टॉपिक्स शेयर  करता हूँ जैसे टेक्नोलॉजी,सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, एडमिशन फॉर्म, रिजल्ट , सरकारी योजना,आंसर केसभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी मिलता रहेगा , ये काम मैं पैसे के लिए नहीं करता हूँ सिर्फ आपको जानकारिया के लिए वेबसाइट बनाया गया है. बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहियेदोस्तो अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस वेबसाइट के द्वारा आपको जानकारिय प्राप्त करें, WhatsApp /Telegram ग्रुप ज्वाइन करे

Join Telegram Group

 

Top Post Ad

Below Post Ad