Type Here to Get Search Results !

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

(Bihar Krishi Input Anudan Yojna)

वर्ष 2021 के खरीफ मौसम में बाढ़ / अतिवृष्टि के कारण प्रतिवेदित 30 जिलों के 265 प्रखंडों के 3229 पंचायतों में क्षतिग्रस्त फसलों के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ किसानों के बैंक खाते में भेजा जायेगा जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरु होने की तिथि

07-11-2021

आवेदन अंतिम तिथि

30-11-2021

इस योजना से मिलने वाले लाभ

  30 जिलों के 265 प्रभावित प्रखंडों के 3229 पंचायतों में फसल क्षति एवं 17 जिले के 149 प्रखंडों के 2131 पंचायतों मे परती भूमि (Unsown Area) से क्षति प्रतिवेदित है । इन पंचायतों के वैसे किसान जिनकी फसल का नुकसान हुआ है, वे ऑन-लाईन आवेदन कर कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं।

·         बाढ़ / अतिवृष्टि एवं परती भूमि के कारण हुई क्षति के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा :-

o    वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर |

o    सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर |

o    शाश्वत फसल (गन्ना सहित) के लिए 18,000 रूपये प्रति हेक्टेयर |

o    परती भूमि (Unsown) के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर |

·         यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा, किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनत्तम 1,000 रूपये अनुदान देय है।

कृषि इनपुट अनुदान सभी पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसान को देय है। बाढ़ / अतिवृष्टि एवं परती भूमि से हुई क्षति से प्रभावित सभी प्रतिवेदित जिले, प्रंखण्ड एवं पंचायत के रैयत एवं गैर -रैयत किसान भाई / बहन इस योजना का लाभ लेने हेतु ऑन - लाईन आवेदन कर सकते हैं।

3229 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 265 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 30 जिलों की सूची :-

1. पटना   2. नालंदा   3. भोजपुर   4. बक्सर   5.भभुआ   6. गया 7. जहानाबाद   8. सारण   9. सीवान   10. गोपालगंज   11. मुजफ्फरपुर   12. पूर्वी चम्पारण 13. पश्चिमी चम्पारण   14. सीतामढ़ी   15. वैशाली   16. दरभंगा   17. मधुबनी   18. समस्तीपुर 19. बेगूसराय   20. मुंगेर   21. शेखपुरा   22. लखीसराय   23. खगड़िया   24. भागलपुर 25. सहरसा   26. सुपौल   27. मधेपुरा   28.पूर्णियाँ   29. अररिया   30. कटिहार

2131 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 149 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 17 जिलों की सूची :-

1. नालंदा   2. बक्सर   3. सारण   4. गोपालगंज   5. मुजफ्फरपुर   6. पूर्वी चम्पारण 7. पश्चिमी चम्पारण   8. सीतामढ़ी   9. वैशाली   10. दरभंगा   11. मघुबनी   12. समस्तीपुर 13. बेगूसराय   14. खगड़िया   15. सहरसा   16. अररिया   17. कटिहार

ऐसे करें आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • आप निचे दिए गए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट भी इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा | रजिस्ट्रेशन के बाद आप लॉग इन करने के बाद आपसे आपके परिवार की कुछ जरुर जानकारी मांगी जाएगी |
  • इन सभी जानकारी को सही प्रकार से भरने के बाद आपको इस आवेदन को सब मिट कर देना है |
  • आवेदन सब मिट होने के बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस आएगा |
  • जिससे आवेदन DBT विभाग के साईट पर चला जायेगा |

Some Important Useful Links

Download Android Apps

Click Here to Online

Click Here

Login

Click Here

Self-Declaration Form

Click Here

Search Panchayat

Click Here

Download Notice

Click Here

Official Website

Click Here

Join Telegram Group

Click Here

दोस्तों मैं हूँ R Kumar Gond और हमारे Website "Tech Bettiah" पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. ये Website मेरी बहुत सारी Hobbies में से एक हॉबी है. इस Website का असल टॉपिक तो ऑनलाइन फार्म भरना है लेकिन इसके अलावा मै इस ​Website पर काफी सारे टॉपिक्स कवर करता हूँ जैसे टेक्नोलॉजीएजुकेशन. सभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी बताना मेरा शौक़ हैये काम मैं पैसे के लिए नहीं करता हूँ सिर्फ हॉबी है. बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहियेताकि मैं अपनी जानकारी से हर उस व्यक्ति की हेल्प कर सकूँ. जिसकी हेल्प मै कर सकता हूँ | दोस्तो अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, WhatsApp /Telegram ग्रुप ज्वाइन करे|

Join Telegram Group

 


Top Post Ad

Below Post Ad