Bihar Udyami Anudan Yojna Apply 2021(New Update) | |
संक्षिप्त जानकारी :-Bihar Udyami Anudan Yojna Apply 2021(New Update) बिहार उद्यमी अनुदान बिहार उघमी योजना बिहार सरकार द्वारा बिहार में उघमिता को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा महिला उघमी योजना और युवा उघमी योजना शुरू करने जा रही है !इस दोनो योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को इंटर पास होना अनिवार्य है !इस योजना के तहत सरकार के तरफ से एक बहुत ही अच्छी खबर आई है! इस नई अपडेट के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यमी अनुदान योजना के तहत फर्म के नाम पर चालु बैंक खाता की शर्त को अब ख़त्म कर दिया गया है !बिहार सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गयी है ! कब से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है ! इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है ! जब आप इस योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते है ! | |
इस योजना के तहत मिलने वाले अनुदान | |
बिहार उद्यमी अनुदान इस योजना के तहत नया उघम शुरू करने के लिए कुल मिलकर आपको 10 लाख रुपये तक की मदद राशी मिल सकती है !इसमें परियोजना लागत का 50% या अधिकतम पांच लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा !
बिहार उद्यमी अनुदान बिहार सरकार ने 102 करोड़ का बजट तैयार की जिसके माध्यम से बिहार राज्य के सभी वर्ग के लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके |यह धनराशी लाभुको को 84 किस्तों में लौटानी होगी ! | |
क्या है ये जरुरी अपडेट | |
इस नई अपडेट के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यमी अनुदान योजना के तहत फर्म के नाम पर चालु बैंक खाता की शर्त को अब ख़त्म कर दिया गया है ! सभी वर्ग के आवेदक व्यक्तिगत चालु बैंक खाता खुलवाकर मुख्यमंत्री उद्यमी अनुदान योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है | उद्योग विभाग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस आशय के निर्देश दिए!
फर्म के नाम पर चालू बैंक खाता खुलवाने के में आ रही परेशानी को केंद्र में रख उद्योग विभाग ने यह फैसला लिया है ! आवेदक को इस योजना के तहत ऋण के लिए अनुदान स्वीकृति के उपरांत चालु खाते तो फर्म के नाम पर परिवर्तित कराना होगा ! | |
New Update) Qualification | |
· आवेदक को बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है! · शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या फिर समक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए! · आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए! · इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदको को अपने फर्म या कंपनी बनाकर उसका निबंधन कराना होगा ! · इस के लिए उनके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद होगे ! · जैसे :- प्रोपराइटरशिप फर्म ,पार्टनरशिप फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के रूप में करना होगा ! | |
(New Update) Important document | |
· स्थाई निवास प्रमाण-पत्र · मैट्रिक प्रमाण- पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु) · इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण-पत्र · जाती प्रमाण-पत्र (महिला के मामले में पिता के नाम से) · आधार कार्ड · पैन कार्ड · फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB) · हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 KB) · बैंक स्टेटमेंट(जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि का साक्ष हो) · Current Account | |
Important links | |
ONLINE REGISTRATION | |
बिहार उद्यमी अनुदान योजना 2021 | |
Official website | |
Telegram |
Bihar Udyami Anudan Yojna Apply 2021
सितंबर 08, 2021
0