दैनिक जागरण के अनुसार।, नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हर भारतीय के लिए आज के समय में Aadhaar Card एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। Aadhaar Card में दर्ज विवरण का पूरी तरह अपडेटेड होना हम सभी के लिए काफी अहम है। Aadhaar Card जारी करने वाला संगठन Unique Identification Authority of India (UIDAI) आधार कार्ड धारकों को विभिन्न तरह की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराता है। इसी वजह से आधार कार्ड होल्डर्स को घर बैठे तमाम सुविधाएं घर बैठे मिल जाती हैं। हालांकि, UIDAI ने हाल में Aadhaar से जुड़ी दो सेवाओं को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है। ये सेवाएं आम लोगों से जुड़ी हुई हैं और इसका इम्पैक्ट सभी आधार कार्ड होल्डर्स पर पड़ेगा।
UIDAI WEBSITE | Click Here |
1. Address Validation Letter: UIDAI ने Address Validation Letter के माध्यम से Aadhaar Card में पता अपडेट कराने की सुविधा अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी है। किरायेदार एवं अन्य आधार कार्ड होल्डर्स इस सुविधा के जरिए अपना एड्रेस अपडेट करा पाते थे। UIDAI ने अपनी वेबसाइट से Address Validation Letter से जुड़ा ऑप्शन हटा लिया है। 'दैनिक जागरण' ने जब ट्विटर के जरिए इस बाबत UIDAI से सम्पर्क किया तो प्राधिकरण ने कहा, ''प्रिय रेजिडेंट, एड्रेस वैलिडेशन लेटर की सुविधा अगले ऑर्डर तक के लिए बंद कर दी गई है। आप अन्य वैलिड एड्रेस प्रूफ की इस लिस्ट में से किसी भी एक एड्रेस प्रुफ के जरिए अपना एड्रेस अपडेट करा सकते हैं।''
Join Telegram Group | Click Here |
क्या होगा असरः इस फैसले से ऐसे लोगों को Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट कराने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जो किसी जगह पर रेंट पर रहते हैं या जिन लोगों के पास एड्रेस में संशोधन के लिए कोई और दस्तावेज उपलब्ध नहीं होता है।
2. Aadhaar Card Reprint से जुड़ी सेवा भी हुई बंद
UIDAI ने पुराने स्टाइल में Aadhaar Card Reprint की सेवा को बंद कर दिया है। दरअसल, अब UIDAI पहले के तरह लंबे-चौड़े आधार कार्ड की जगह प्लास्टिक के PVC Card जारी करता है। यह कार्ड डेबिट कार्ड के आकार के होता है। इसे आसानी से पॉकेट और वॉलेट में रखा जा सकता है। इस वजह से UIDAI ने पुराने स्टाइल के कार्ड को बंद किया है। Twitter पर एक यूजर के सवाल के जवाब में Aadhaar Help Centre ने ट्वीट कर जानकारी दी थी, ''प्रिय रेजिडेंट, Order Aadhaar Reprint सर्विस को Discontinue कर दिया गया है। इसके बदले आप Aadhaar PVC Card को Online ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, आप चाहें तो E-Aadhaar का प्रिंट आउट लेकर भी पेपर फॉर्मेट में रख सकते हैं।''
Download Notification | Click Here | |
Official Website | Click Here | |
Join Telegram Group | Click Here | |
दोस्तों मैं हूँ R Kumar Gond और हमारे Website "Tech Bettiah" पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. ये Website मेरी बहुत सारी Hobbies में से एक हॉबी है. इस Website का असल टॉपिक तो ऑनलाइन फार्म भरना है लेकिन इसके अलावा मै इस Website पर काफी सारे टॉपिक्स कवर करता हूँ जैसे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन. सभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी बताना मेरा शौक़ है, ये काम मैं पैसे के लिए नहीं करता हूँ सिर्फ हॉबी है. बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहिये, ताकि मैं अपनी जानकारी से हर उस व्यक्ति की हेल्प कर सकूँ. जिसकी हेल्प मै कर सकता हूँ | दोस्तो अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, WhatsApp /Telegram ग्रुप ज्वाइन करे| |
Join Champaran Result Social Group