Bihar Panchayat Chunav 2021 ll बिहार पंचायत चुनाव 2021
Bihar Panchayat Chunav 2021 :- बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 03 अगस्त से 03 नवंबर तक हो सकती है। दस चरणों में पंचायत चुनाव कराने को लेकर तैयारी शुरू की गयी है। इसमें पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया 03 अगस्त को प्रपत्र-5 में सूचना के प्रकाशन के साथ की जा सकती है। जबकि पहले चरण का मतदान 27 अगस्त को होने की संभावना है।
बिहार पंचायत चुनाव 2021:- इसी प्रकार, दसवें व अंतिम चरण के लिए 04 अक्टूबर को सूचना का प्रकाशन कर 31 अक्टूबर को मतदान कराने की संभावना है। सभी दस चरणों में तीन दिनों के अंदर मतगणना भी कराए जा सकते है। दसवें व अंतिम चरण के चुनाव को लेकर 02 व 03 नवंबर को मतगणना कराए जाने की संभावना है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ दिनों पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक में अगस्त से चुनाव की प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं और जिलों से चुनाव से जुड़ी तैयारियों की रिपोर्ट भी मांगी है।
हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने 03 अगस्त से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू किए जाने संबंधी किसी भी कार्यक्रम के निर्धारित किए जाने से इंकार किया। सूत्रों ने कहा कि जिलों से मांगी गयी रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा के बाद आम चुनाव के कार्यक्रम तय किए जाएंगे। इसके बाद उसे राज्य सरकार की सहमति के लिए भेजा जाएगा।
बिहार Bihar Panchayat Chunav 2021 की संभावित तिथि:-
पहला चरण:-
03 अगस्त को सूचना जारी
27 अगस्त को मतदान
29 व 30 अगस्त को मतगणना
दूसरा चरण:-
06 अगस्त को सूचना जारी
31 अगस्त को मतदान
02 व 03 सितंबर को मतगणना
तीसरा चरण:-
16 अगस्त को सूचना जारी
10 सितंबर को मतदान
12 व 13 सितंबर को मतगणना
चौथा चरण:-
20 अगस्त को सूचना जारी
14 सितंबर को मतदान
16 व 17 सितंबर को मतगणना
इसे भी पढ़े :- बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021
पांचवा चरण :-
01 सितंबर को सूचना जारी
24 सितंबर को मतदान
26 व 27 सितंबर को मतगणना
छठा चरण :-
06 सितंबर को सूचना जारी
30 सितंबर को मतदान
02 व 03 अक्टूबर को मतगणना
सातवां चरण :-
13 सितंबर को सूचना जारी
08 अक्टूबर को मतदान
10 व 11 अक्टूबर को मतगणना
आठवां चरण :-
24 सितंबर को सूचना जारी
18 अक्टूबर को मतदान
20 व 21 अक्टूबर को मतगणना
नौवां चरण :-
29 सितंबर को सूचना जारी
22 अक्टूबर को मतदान
24 व 25 अक्टूबर को मतगणना
दसवां चरण :-
04 अक्टूबर को सूचना जारी
31 अक्टूबर को मतदान
02 व 03 नवंबर को मतगणना
Join Telegram Group | |
दोस्तों मैं हूँ R Kumar Gond और हमारे Website "Tech Bettiah" पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. ये Website मेरी बहुत सारी Hobbies में से एक हॉबी है. इस Website का असल टॉपिक तो ऑनलाइन फार्म भरना है लेकिन इसके अलावा मै इस Website पर काफी सारे टॉपिक्स कवर करता हूँ जैसे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन. सभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी बताना मेरा शौक़ है, ये काम मैं पैसे के लिए नहीं करता हूँ सिर्फ हॉबी है. बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहिये, ताकि मैं अपनी जानकारी से हर उस व्यक्ति की हेल्प कर सकूँ. जिसकी हेल्प मै कर सकता हूँ | दोस्तो अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, WhatsApp /Telegram ग्रुप ज्वाइन करे| |
Join Champaran Result Social Group