Type Here to Get Search Results !

BSEB Bihar Board 10th Dummy Registration Card 2022 Download – मैट्रिक रजिस्ट्रेशन कार्ड

Bihar Board Metric Exam Registration 2023

बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन 2023

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 (सत्र 2022-2023) के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के उनके शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 11.07.2021 से 31.07.2021 तक करेंगे | बिहार बोर्ड द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म अपलोड कर दिया गया है | अतः शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन समिति के वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 11.07.2021 से 31.07.2021 तक ऑनलाइन रूप से करेंगे |

विधार्थी यदि अपने द्वारा भरे गए फॉर्म में त्रुटि पाते है तो उसमे आवश्यक संशोधन करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ अपने विद्यालय प्रधान को उपलब्ध करा देंगे, जिसके आधार पर विद्यालय प्रधान ऑनलाइन रूप से उसमे आवश्यक संशोधन करेंगे |

Metric Exam Registration के लिए फिर से 11 से 31 जुलाई तक Apply कर सकते हैं।

Important Dates

Start Date: 11-07-2021

Last Date: 31-07-2021

Bihar Board Matric Registration Fee

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन रूप से या -चालान के माध्यम से या NEFT के माध्यम से किया जा सकता है |

मद

नियमित कोटि के लिए

स्वतंत्र कोटि के लिए

ऑनलाइन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्क

Rs.50

Rs.50

ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क

Rs.20

Rs.20

पंजीयन शुल्क

Rs.150

Rs.150

अनुमति शुल्क

__

Rs.100

कुल राशि

Rs.220

Rs.320

Important Documents

मोबाइल नंबर

आधार कार्ड

फोटो

हस्ताक्षर

जाती,आय,निवास

E-Mail ID

बैंक पास बुक

How to Register for Bihar Board 10th Exam 2023

मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से से पंजीयन / अनुमति आवेदन पत्र डाउनलोड कर सभी छात्र / छात्राओं को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे |

छात्र / छात्राओं द्वारा भरे गये पंजीयन / अनुमति आवेदन पत्र को प्राप्त कर विद्यालय के प्रधान सभी प्रवष्टिओं का सावधानीपूर्वक मिलान कराकर आश्वस्त हो लेंगे की उसमे अंकित सभी प्रविष्टियाँ विद्यालय के संगत अभिलेखों / नामांकन पंजी के बिलकुल अनुरूप है |

विद्यालय के प्रधान, जिन छात्र / छात्राओं का पंजीयन / अनुमति ऑनलाइन भरेंगे और निर्धारित शुल्क जमा करेंगे, वह प्रत्येक छात्र / छात्राओं के ऑनलाइन भरे गए पंजीयन / अनुमति आवेदन की तीन प्रतियाँ समिति के वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे |

भरे गए पंजीयन / अनुमति आवेदन में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो सम्बंधित छात्र / छात्रा / अभिभावक द्वारा उसमे वांछित संशोधन कर अपने हस्ताक्षर के साथ अपने विद्यालय प्रधान को उपलब्ध करा देंगे |

Helpdesk Number

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के क्रम में किसी भी समस्या का समाधान हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257 एवं 2232239

Some Important Useful Links

Download Android Apps

Download Dummy Card

Click Here

Download Form

Click Here

Official Website

Click Here

Join Telegram Channel

Click Here

दोस्तों मैं हूँ R Kumar Gond और हमारे Website "Tech Bettiah" पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. ये Website मेरी बहुत सारी Hobbies में से एक हॉबी है. इस Website का असल टॉपिक तो ऑनलाइन फार्म भरना है लेकिन इसके अलावा मै इस ​Website पर काफी सारे टॉपिक्स कवर करता हूँ जैसे टेक्नोलॉजीएजुकेशन. सभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी बताना मेरा शौक़ हैये काम मैं पैसे के लिए नहीं करता हूँ सिर्फ हॉबी है. बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहियेताकि मैं अपनी जानकारी से हर उस व्यक्ति की हेल्प कर सकूँ. जिसकी हेल्प मै कर सकता हूँ | दोस्तो अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, WhatsApp /Telegram ग्रुप ज्वाइन करे|

ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

 


Top Post Ad

Below Post Ad