Type Here to Get Search Results !

पटना से मुज़्ज़फरपुर-दरभंगा के लिए इंटरसिटी ट्रैन का परिचालन शुरू, चार जोड़ी पैसेंजर आज से चलेगी

पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर व दरभंगा समेत चार जोड़ी पैसेंजर आज से चलेगी : राजधानी के लोगों को अब मुजफ्फरपुर और दरभंगा जाने के विकल्प में बढ़ोतरी होगी। रेलवे ने पाटलिपुत्र जंक्शन से मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लिए दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत करने की घोषणा की है। इन दो जोड़ी पैसेंजर स्पेशल समेत कुल चार जोड़ी ट्रेनें फिर से चलाई जाएंगी।

पूर्व मध्य रेल की ओर से शुक्रवार से इन ट्रेनों का परिचालन होगा। रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के अनुसार ट्रेनों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। इन पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव, मार्ग और समय पूर्ववत रहेगा। यात्री इन ट्रेनों की समय सारिणी के लिए एनटीईएस एप और 139 नंबर डायल कर सकते हैं।

उधर, पाटलिपुत्र जंक्शन पर अब ट्रेन की संख्या से बढ़ाए जाने से अनारक्षित टिकट काउंटर पर भी पूरी क्षमता से खोले जाएंगे। मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक संजय कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी अनारक्षित काउंटर खोले जाएंगे। टिकट लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी।


Top Post Ad

Below Post Ad