Type Here to Get Search Results !

Bihar Janta Darbar Online 2021

Mukhymantri Janta Darbar Online Registration 2021

Mukhymantri Janta Darbar Online Registration 2021 

बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा पहले से ही जनता दरबार नाम से एक योजना चलाई जाती है | जिससे की मुख्यमंत्री जनता की समस्या सुनते है | पर अब इस योजना को एक नया रूप दे दिया गया है | इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से जनता दरबार के नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है | कोरोना को देखते हुए लोगो को घर से बाहर जा कर जनता दरबार के लिए आवेदन ना करना पड़े इसके लिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन एक योजना की शुरुआत की गयी है |इस योजना के तहत बिहार की जनता किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या के लिए ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते है |

Important Dates

Application Start Date: 12-07-2021

Application Last Date: Coming Soon

Mukhymantri Janta Darbar क्या है मुख्यमंत्री जनता दरबार ?

इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से जनता दरबार के नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है | कोरोना को देखते हुए लोगो को घर से बाहर जा कर जनता दरबार के लिए आवेदन ना करना पड़े इसके लिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन एक योजना की शुरुआत की गयी है

किन-किन प्रकार की शिकायतों को होगा निवारण

बिहार के लोगो को बहुत सी समस्या होती है | बिहार मुख्यमंत्री के द्वारा इन पोर्टल पर सुनी जाने वाली समस्या इस प्रकार है | आप इन सभी समस्या के निवारण के लिए मुख्यमंत्री जनता दरबार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर शिकायत कर सकते है |

समस्या के प्रकार :-

  • राशन वितरण संबंधित समस्या
  • छात्रवृति नहीं प्राप्त होने पर  संबधित समस्या
  • दाखिल ख़ारिज या भूमि विवाद समस्या
  • किसान क्रेडिट कार्ड या शिक्षा ऋण
  • घरेलु हिंसा या दहेज़ प्रताड़ना
  • किसी योजना का लाभ नहीं मिला तो उसकी समस्या
  • अग्निकांड , दुर्घटना सम्बंधित समस्या
  • पेंशन भुगतान  समस्या
  • आंगनबाड़ी केंद्र समस्या
  • शिक्षको की अनुपस्थिति समस्या
  • मध्याह्न भोजन बंद होने की समस्या
  • चिकित्सा सेवा में त्रुटी की समस्या
  • मरेगा योजना
  • इंदिरा आवास योजना

किस दिन किये जायेगे शिकायतों का निवारण

  • जानकारी के अनुसार जनता दरबार को महीने में दिन दिनों के लिए आयोजित किया जायेगा | महीने के पहले , दुसरे और तीसरे सोमवार को इसका आयोजन किया जायेगा | हर सोमवार को अलग -अलग प्रकार के मामलो की सुनवाई की जायेगे |
  • पहला सोमवार :-  महीने के पहले सोमवार को गृह राजस्व एवं भूमि सुधर , कारा , मद्य निषेध  उत्पाद निबंधन विभाग , निगरानी विभाग और खनन एवं भूतत्व विभाग के मामले की सुनवाई की जाएगी |

  • दूसरा सोमवार :- महीन के दुसरे सोमवार को स्वास्थ्य , शिक्षा , समाज कल्याण , पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग, विज्ञान  एवं प्रावैधिकी , सूचना प्रावैधिकी कला संस्कृति , वित्त ,श्रम संसाधन व अन्य विभाग |
  • तीसरा सोमवार :- महीने के तीसरे सोमवार को ग्रामीण विकास , ग्रामीण कार्य , पंचायती राज , उर्जा , पथ निर्माण , पीएचईडी , गन्ना विकास , सहकारिता , पशु व मत्स्य संसाधन , जल संसाधन , लघु जल संसाधन , नगर विकास , सूचना एवं जन संपर्क विभाग , वन एवं पर्यावरण , भवन निर्माण व अन्य विभाग |

Important Document

  • Aadhar card
  • Mobile number
  • Application for describe your problem
  • Complaint related documents
  • Complaint application form

ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इस पोर्टल के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन करने के लिए दो माध्यम दिए गये है | (I) ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन (II) मोबाइल एप्प के माध्यम से आवेदन 
  • पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | डायरेक्ट शिकायत फॉर्म पर जाने का भी लिंक आपको निचे मिल जायेगा
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सामने कुछ इस तरह का होम पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको जनता दरबार मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करते ही आपको सामने शिकायत करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म खुल कर आ जायेगा
  • उस फॉर्म में आपसे कुछ जरुर जानकारी जैसे :- अपना नाम , पिता/पति का नाम , आधार संख्या , लिंग , जन्म का वर्ष ,दिव्यांग , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को सही प्रकार से भरना होगा
  • उसे भरने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा
  • जिसे आपको वेरीफाई करना होगा | इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |
  • इसी के साथ आपको रजिस्ट्रेशन संख्या भी प्रदान कर दी जाएगी |

Some Important Useful Links

Download Android Apps

Apply Online

Click Here

Official Website

Click Here

Join Telegram Group

Click Here

दोस्तों मैं हूँ R Kumar Gond और हमारे Website "Tech Bettiah" पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. ये Website मेरी बहुत सारी Hobbies में से एक हॉबी है. इस Website का असल टॉपिक तो ऑनलाइन फार्म भरना है लेकिन इसके अलावा मै इस ​Website पर काफी सारे टॉपिक्स कवर करता हूँ जैसे टेक्नोलॉजीएजुकेशन. सभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी बताना मेरा शौक़ हैये काम मैं पैसे के लिए नहीं करता हूँ सिर्फ हॉबी है. बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहियेताकि मैं अपनी जानकारी से हर उस व्यक्ति की हेल्प कर सकूँ. जिसकी हेल्प मै कर सकता हूँ | दोस्तो अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, WhatsApp /Telegram ग्रुप ज्वाइन करे|

JOIN TELEGRAM CHANNEL

 

Top Post Ad

Below Post Ad