Bhagalpur Agriculture University Recruitment 2021 | ||
Bhagalpur Agriculture University Recruitment 2021 बिहार कृषि विद्यालय सबौर (भागलपुर) एक तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे | तो अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है | तो निचे दिए गये जानकारी को पुरा जुरुर पढ़े | इस भर्ती से जूरी साड़ी जानकारी निचे दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने निर्धारित शुल्क के साथ अपनी पात्रता का दावा करने के लिए वांछित / प्रासंगिक दस्तावेज के साथ शैक्षणिक में सीधी भर्ती के आधार पर Associate Dean-Cum-Principle के पद के लिए 06 रिक्तियों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। | ||
आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा भर्ती से संबंधित सभी अन्य संचार समय-समय पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे। किसी भी व्यक्तिगत संचार पर विचार नहीं किया जाएगा| | ||
Important Dates | Application Fee | |
Start Date:14-07-2021 Last Date: 06-08-2021 Last Date: 22-08-2021 | GENERAL/OBC- 1000/- SC/ST- 250/- PAYMENT MODE – ONLINE | |
Post Name | No. of Post | |
Associate Dean-Cum-Principle | 06 | |
Educational Qualification | ||
Doctorate degree in any branch of Agriculture / Horticulture. (ii) Ten year experience of teaching/research in University/College and other institution of higher education in concerned field of which five years in the capacity of University Professor/Chief Scientist. Desirable: Evidence of leadership and outstanding achievement in teaching and organizing teaching. | ||
Some Important Useful Links | ||
Download Form | ||
Download Notification | ||
Official Website | ||
Join Telegram Channel | ||
दोस्तों मैं हूँ R Kumar Gond और हमारे Website "Tech Bettiah" पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. ये Website मेरी बहुत सारी Hobbies में से एक हॉबी है. इस Website का असल टॉपिक तो ऑनलाइन फार्म भरना है लेकिन इसके अलावा मै इस Website पर काफी सारे टॉपिक्स कवर करता हूँ जैसे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन. सभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी बताना मेरा शौक़ है, ये काम मैं पैसे के लिए नहीं करता हूँ सिर्फ हॉबी है. बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहिये, ताकि मैं अपनी जानकारी से हर उस व्यक्ति की हेल्प कर सकूँ. जिसकी हेल्प मै कर सकता हूँ | दोस्तो अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, WhatsApp /Telegram ग्रुप ज्वाइन करे| | ||
Bhagalpur Agriculture University Recruitment 2021
जुलाई 16, 2021
Join Champaran Result Social Group