Type Here to Get Search Results !

ITBP GD Constable Recruitment 2021: बॉर्डर पुलिस में ग्रुप C पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका

ITBP GD Constable Recruitment,2021: योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार आईटीबीपी कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन आधिकारिक वेबसाइट  itbppolice.nic.in पर 05 जुलाई से शुरू होंगे. रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 02 सितंबर 2021 है.

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) ग्रुप C (अराजपत्रित और गैर-मंत्रालयी) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार आईटीबीपी कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन आधिकारिक वेबसाइट  itbppolice.nic.in पर 05 जुलाई से शुरू होंगे. रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 02 सितंबर 2021 है.


ITBP GD Constable Recruitment 2021: ये हैं महत्‍वपूर्ण डेट्स
ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू होने की डेट- 05 जुलाई 2021
ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट- 02 सितंबर 2021

इन स्‍पोर्ट्स के स्‍पोर्ट्समैन कर सकते हैं अप्‍लाई
कुश्ती (पुरुष और महिला)
कराटे (पुरुष और महिला)
वुशु (पुरुष और महिला)
ताइक्वांडो (पुरुष और महिला)
जूडो (पुरुष और महिला)
जिम्नास्टिक (पुरुष)
स्की (पुरुष और महिला)
बॉक्सिंग (पुरुष और महिला)
तीरंदाजी (पुरुष और महिला)
कबड्डी (पुरुष और महिला)
आइस हॉकी (पुरुष)
कुल 65 पद

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है. आयुसीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा अन्‍य स्‍पोर्ट्स क्‍वालिफिकेशन भी अनिवार्य हैं. अनारक्षित पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 100/- रुपये है जबकि आरक्षित तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. चयन डॉक्‍यूमेंटेशन, फिजिकल टेस्‍ट और मेडिकल टेस्‍ट के आधार पर होगा. चयनित उम्‍मीदवारों को 7th Pay Commission के अनुसार, 21,700/- रुपये से 69,100/- रुपये के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा. अन्‍य सभी जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें.

Official Website

Click Here

Join Telegram Group

Click Here

दोस्तों मैं हूँ R Kumar Gond और हमारे Website "Tech Bettiah" पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. ये Website मेरी बहुत सारी Hobbies में से एक हॉबी है. इस Website का असल टॉपिक तो ऑनलाइन फार्म भरना है लेकिन इसके अलावा मै इस ​Website पर काफी सारे टॉपिक्स कवर करता हूँ जैसे टेक्नोलॉजीएजुकेशन. सभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी बताना मेरा शौक़ हैये काम मैं पैसे के लिए नहीं करता हूँ सिर्फ हॉबी है. बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहियेताकि मैं अपनी जानकारी से हर उस व्यक्ति की हेल्प कर सकूँ. जिसकी हेल्प मै कर सकता हूँ | दोस्तो अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, WhatsApp /Telegram ग्रुप ज्वाइन करे|

ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

 


Top Post Ad

Below Post Ad