Type Here to Get Search Results !

Bihar Nal Jal Yojana Vacancy 2021

Bihar Nal Jal Yojana Vacancy 2021

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नल जल योजना एवं अन्य जलापूर्ति योजनाओं के तहत लोगो को तब से शुद्ध नल का जल पहुँचाया जा रहा है, ताकि लोगो को जलजनित बिमारिओं से बचाया जा सकें, ऐसे में जलापूर्ति योजना की निगरानी के लिए कोरोना काल में पीएचइडी ने एक 1 हज़ार पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाली करने का निर्णय लिया है | इसके लिए आवेदन बहुत जल्द शुरू हो जायेगा |

बिहार नल जल योजना भर्ती 2021

राज्य में जिला स्तरीय व 75 अवर प्रमंडलीय प्रयोगशाला को कार्यशील बनाया गया है, जहां पर पानी की गुणवत्ता जांच करने में परेशानी नहीं हो। वहीं, राज्य स्तर पर स्टेट लक्षित कर सुदूर ग्राम में जल जांच के लिए नौ मोबाइल जांच प्रयोगशाला है, पीएचइडी द्वारा इन सभी जगहों पर आउटसोर्सिंग पर बहाल लोगो को रखा जायेगा |

पीएचइडी ने अधिकारिओ को निर्देश दिया है की नल जल योजना की निगरानी हर दिन की जाये। वही, योजना में खराबी आने पर किसी भी हाल में योजना को 24 घंटे के भीतर ठीक किया जाये और लोगो की वाटर सप्लाई को नहीं रोका जाये | इस वेकन्सी से सम्बंधित न्यूज़ 7 जून 2021 को प्रभात खबर में आया है जिसका स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते है| 

Post NameNumber of Post
अकाउंटेंट असिस्टेंट52
ऑफिस असिस्टेंट2
केमिकल डिस्टिक वाटर टेस्टिंग लैब38
असिस्टेंट केमिस्ट डिस्टिक वाटर टेस्टिंग लैब76
लैब असिस्टेंट डिस्टिक वाटर टेस्टिंग76
केमिकल सब डिविज़नल वाटर टेस्टिंग लैब122
लैब असिस्टेंट सब डिविज़नल वाटर टेस्टिंग लैब122
डाटा एंट्री ऑपरेटर160
सैंपल टेकर160
मल्टी टेस्टिंग स्टाफ160
Download NewsClick Here
Official WebsiteClick Here

दोस्तों मैं हूँ R Kumar Gond और हमारे Website "Tech Bettiah" पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. ये Website मेरी बहुत सारी Hobbies में से एक हॉबी है. इस Website का असल टॉपिक तो ऑनलाइन फॉर्म भरना है लेकिन इसके अलावा मै इस Website पर काफी सारे टॉपिक्स कवर करता हूँ जैसे टेक्नोलॉजीएजुकेशन. सभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी बताना मेरा शौक़ हैये काम मैं पैसे के लिए नहीं करता हूँ सिर्फ हॉबी है. बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहियेताकि मैं अपनी जानकारी से हर उस व्यक्ति की हेल्प कर सकूँ. जिसकी हेल्प मै कर सकता हूँ दोस्तो अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, WhatsApp /Telegram ग्रुप ज्वाइन करे|

ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें 


Top Post Ad

Below Post Ad