Type Here to Get Search Results !

बिहार में 14 दिनों के अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी

Big ब्रेकिंग

बिहार में अनलॉक-3 में बड़ी रियायतें दी गई हैं। 

👉 अब सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 100% उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। 

👉 दुकानें भी अब शाम में 6 बजे की जगह 7 बजे तक खुलेंगी। 

👉 नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। 

👉 सभी पार्कों-उद्यानों को भी अब सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है।


*शादी समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध में थोड़ी छूट* 🤩


*अनलॉक-3 में शादी समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध में थोड़ी छूट दी गई है.*

👉 शादियों में अब 25 लोगों की अनुमति रहेगी। 
इसमें बारात, जुलूस और DJ नहीं रहेंगे। 3 दिन पहले नजदीकी थाने को सूचना देनी होगी। 

👉 अंतिम संस्कार-श्राद्ध में भी 25 व्यक्तियों की अनुमति होगी।


*अभी यह पाबंदियां 23 जून से 6 जुलाई तक जारी रहेंगी.....*

👉 अब भी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, जिम, पार्क, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

👉 सभी स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थान/ ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

👉 सरकारी स्कूल/कॉलेजों में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी।

👉 शादी समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध में पाबंदी जारी रहेगी।

👉 सभी धार्मिक स्थल, सामाजिक/राजनीतिक/मनोरंजन/ खेल-कूद/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन/समारोह पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

👉 सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक जारी रहेगी।

👉 सभी रेस्टोरेंट्स/होटल/ढाबे में से खाने के सामान की होम डिलीवरी/टेक होम की सुविधा ही मिलेगी।

👉 आवासीय होटलों में रुके गेस्ट्स के लिए इन-रूम डाइनिंग की सुविधा रहेगी।

*जरूरी सरकारी-निजी सेवाओं में इनको छूट जारी रहेगी.....*

👉 जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, स्वच्छता, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, दूरसंचार, डाक विभाग से संबंधित कार्यालय।

👉 बैंकिंग, बीमा, एवं ATM से जुड़ी सेवाएं, औद्योगिक एवं विनिर्माण कार्य से संबंधित प्रतिष्ठान। 

👉 सभी प्रकार के निर्माण कार्य (Construction Works)।
E-commerce से जुड़ी सारी गतिविधियां,

👉 कृषि एवं इससे जुड़े कार्य। कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग सेवाएं।

👉 प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, ब्रॉडकास्टिंग एवं केबल सेवाएं।

👉 पेट्रोल पम्प, LPG, पेट्रोलियम से संबंधित खुदरा एवं भंडारण प्रतिष्ठान। निजी सुरक्षा सेवाएं।

👉 आवश्यक खाद्य सामग्री तथा फल एवं सब्जी/मांस-मछली/ दूध/PDS दुकानें

Top Post Ad

Below Post Ad