Type Here to Get Search Results !

BIHAR LOCKDOWN E PASS ONLINE APPLY 2021

BIHAR LOCKDOWN E PASS ONLINE APPLY 2021

LOCKDOWN CURFEW PASS APPLY BIHAR | BIHAR LOCKDOWN VEHICLE MOVEMENT PASS

Sort Notification

Bihar lockdown e pass, Corona curfew e pass apply for Bihar , Bihar Service Plus E Pass Online Apply , Bihar Lockdown Movement Pass Kaise Banaye , बिहार लॉकडाउन -पास अप्लाई कैसे करें ,Bihar Lockdown Vehicle Movement Pass

Bihar Lockdown E Pass :- जैसा आप सभी को पता होगा बिहार राज्य में बढ़ती करोना वायरस महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने बीते सोमवार को पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी , राज्य सरकार यानी नीतीश सरकार के द्वारा यह लॉकडाउन 5 मई 2021 से 15 मई 2021 तक के लिए लागू किया गया है , ऐसे में यदि आप किसी कारण किसी जगह जाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके Bihar Lockdown Vehicle Movement Pass होना जरूरी है आज हम आपको Bihar Service Plus E Pass Online Apply कैसे करना है इसका प्रोसेस पूरे विस्तार में बताने वाले हैं

यदि आप अपने निजी वाहन से अपने किसी निजी काम के लिए कहीं आना जाना चाहते हैं (काम अति आवश्यक होने की स्थिति में ही ) राज्य सरकार के द्वारा आपको इसकी अनुमति प्रदान की जाती है यानी आपको Bihar Lockdown E Pass निर्गत किया जाता है Bihar Lockdown Vehicle Movement Pass प्राप्त करने के लिए आपको राज्य सरकार की वेबसाइट से Bihar Service Plus E Pass Online Apply करना होगा जिसकी प्रक्रिया आगे हम विस्तार में जानेंगे

BIHAR E PASS FOR LOCKDOWN 2021

जैसा मैंने आपको ऊपर भी बताया राज्य सरकार के द्वारा राज्य भर में 15 मई 2021 तक संपूर्ण तालाबंदी कर दी गई है ऐसे में बाहर भीतर जाने के लिए आपको लॉकडाउन पास की जरूरत होगी , लॉकडाउन पास को लेकर राज्य सरकार ने कुछ गाइडलाइन जारी किए हैं जिसमें उन्होंने कुछ चीजों को मंजूरी दी है और कुछ चीजों को मंजूरी नहीं दी गई है

लॉकडाउन में क्या कुछ खुला रहेगा / WHAT IS ALLOWED ?

  • जरूरी चीजें जैसे कि पुलिस, बिजली, पानी, स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं, फायर ब्रिगेड, प्राइवेट सिक्योरिटी इत्यादि
  • फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे कि बैंक, ATM, इंश्योरेंस, इत्यादि
  • कंस्ट्रक्शन से जुड़े हर प्रकार के काम
  • कृषि से जुड़े हर प्रकार के काम
  • मीडिया पत्रकार
  • -कॉमर्स से संबंधित हर प्रकार के काम
  • सेवाएं जैसे कि इंटरनेट, पेट्रोल पंप, कोल्ड स्टोरेज
  • सरकारी या निजी दवा दुकान, जांच करने के लाभ, निजी और सरकारी अस्पताल, इत्यादि
  • राशन की दुकान एवं सब्जी मंडी सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक ही एलाऊ हैं
  • सरकारी अधिकारी एवं सरकारी वाहन जो जरूरी काम पर हो
  • मालवाहक वाहन, जो कृषि कार्य या अन्य जरूरी कार्य में लगे हो
  • ईपास के द्वारा लोग आवाजाही कुछ जरूरी काम के लिए कर सकते हैं (यह आवाजाही राज्य या राज्य के भीतर भी लागू है लेकिन इसके लिए अलग-अलग प्रकार के पास बनाएं जाएंगे)

किस चीज की अनुमति नहीं है / WHAT IS NOT ALLOWED ?

  • राज्य सरकार के दफ्तरों को बंद किया गया है
  • सड़क पर भी बजट टहलना लोगों के लिए मना है
  • यात्री वाहन अपनी क्षमता के आधे पैसेंजर के साथ आवाजाही कर सकते हैं
  • वैसे वाहन जिनके Bihar Lockdown Vehicle Movement Pass है को रोका नहीं जाएगा
  • होटल और रेस्टोरेंट होम डिलीवरी के सेवा के साथ कार्यरत रह सकता है , लोग होटल में बैठकर भोजन नहीं कर सकते हैं
  • हर प्रकार के शैक्षणिक संस्थान प्राइवेट या सरकारी सभी को लॉकडाउन तक बंद करने का निर्देश दिया गया है
  • हर प्रकार के मॉल हॉल, खेल से जुड़े मैदान, पार्क इत्यादि को भी बंद किया गया है
  • शादी समारोह में 50 लोग से अधिक की अनुमति नहीं है ( सीएम नीतीश कुमार के द्वारा ऑफिशियल ट्वीट कर लोगों से अभी शादी विवाह नहीं करने की भी आग्रह की गई है )
  • यदि शादी का समारोह है तो ऐसी स्थिति में इसके लिए भी अलग से Bihar Lockdown E Pass लेने की आवश्यकता होगी
  • शादी के समारोह में जुलूस नहीं निकालना होगा एवं डीजे इत्यादि का भी प्रयोग वंचित रखा गया है
  • मृत्यु, अंतिम संस्कार जैसे समारोह में 20 लोगों से अधिक व्यक्तियों का शामिल होना भी मना है

Some Important Useful Link

Join Telegram Group

Apply Online Pass

Click Here

Official Website

Click Here

Join YouTube Channel


Facebook Like

 

Top Post Ad

Below Post Ad