Type Here to Get Search Results !

बिहार गोदाम निर्माण योजना 2021 Apply Online

बिहार गोदाम निर्माण योजना 2021 Apply Online

कृषि विभाग, बिहार सरकार की तरफ से बिहार गोदाम निर्माण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सुरु हो गया है. यदि आप भी ग्रामीण अनाज भण्डारण के लिए गोदाम (Godown) बनवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेगे घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से Bihar Rural Godown Scheme 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Bihar Godown Nirman Yojana 2021

आर्टिकल

बिहार गोदाम निर्माण सब्सिडी योजना

विभाग का नाम

कृषि विभाग बिहार सरकार

लाभार्थी

बिहार राज्य के सभी किसान

ऑफिसियल वेबसाइट

Dbtagriculture.bihar.gov.in

हेल्पलाइन नंबर

0612-2233555

गोदाम निर्माण योजना के तहत सरकार अनाज भंडारण के लिए सभी पंचायतो में गोदाम बनवा रही है.

गोदाम बनवाने में किसान भाइयो का फायदा ही फायदा है. एक तो गोदाम बनवाने के लिए सरकार 75% तक का अनुदान दे रही है.

दूसरी बात जब गोदाम बन कर तैयार हो जायेगा तो खुद सरकार इसे भाड़े पर ले लेगी और इसका भाड़ा भी आपको देगी.

गोदाम निर्माण आवेदन हेतु डॉक्यूमेंट

  • किसान पंजीकरण
  • जमीन का रशीद
  • फोटो
  • हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान

बिहार गोदाम निर्माण योजना आवेदन कैसे करे?

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके कृषि विभाग बिहार सरकर की वेबसाइट DBTAgriculture.Bihar.gov.in पर जाना है.

DBT Agriculture Bihar

स्टेप #2. आगे आपको ऊपर मेनू में ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करना है, फिर उसके निचे गोदाम निर्माण के लिए आवेदन 2021 क्लिक पर क्लिक करना है.

 

स्टेप #3. अब आपके सामने एक फॉर्म गोदाम निर्माण हेतु आवेदन प्रपत्र खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना 13 अंको का किसान पंजीकरण संख्या डालना है और Search बटन पर क्लिक करना है.


नोट: यदि आपके पास किसान पंजीकरण संख्या नहीं है तो यहाँ क्लिक कीजिये >> किसान पंजीकरण

स्टेप #4. सर्च करते ही आपके सामने उस किसान की व्यक्तिगत विवरणी जानकारी आ जाएगी जिसका पंजीकरण संख्या आपने डाला है.

आपको निचे स्क्रॉल करना है और अपने जमीन के रशीद या LPC से देख कर जमीन विवरणी सही-सही भरना है और Get OTP पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.


स्टेप #5. अब आपके मोबाइल नंबर पर चार अंको का OTP आएगा. जिसे आपको वेरीफाई करना है. खली बॉक्स में OTP डालकर आपको Validate & Apply बटन पर क्लिक करना है.


स्टेप #6. इ आगे आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. ध्यान रहे डॉक्यूमेंट jpg फोर्मेट में हो और 50 kb से कम हो.

निचे आपको दस्तावेज प्रविष्टि का एक ऑप्शन मिलेगा जिसके निचे आपको जमीन का रशीद, फोटो और सिग्नेचर या अंगूठे का निशान का फोटो खीच कर अपलोड करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.


स्टेप #7. सबमिट करते ही आपके सामने एक पॉपअप खुल कर आएगा. जिसमे अंग्रेजी में लिखा होगा आपका आवेदन सबमिट हो गया है, और आवेदन संख्या यह है. जैसा निचे फोटो में है.


आपको आवेदन संख्या/ Application no. को अपने पास नोट कर लेना है या इसका स्क्रीनशॉट ले लेना है. और अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

स्टेप #8. अंत में आपको Close बटन पर क्लिक करके सबसे निचे स्क्रोल करके आना है और Print बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन का प्रिंट निकल कर अपने किसान सलाहकार के पास जमा कर देना है.

इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से बिहार गोदाम निर्माण योजना के लिए Online Apply कर सकते है और इसका लाभ ले सकते है.

किसान भाइयो के लिए अन्य योजनायें

FAQ: Bihar Krishi Godam Anudan Scheme Online Apply

Q1. गोदाम निर्माण योजना के तहत गोदाम बनवाने के क्या फायदे है?

Ans: इसके कई सारे फायदे है. एक तो आपको गोदाम बनवाने में जितना खर्च लगेगा उसका 75% तक सरकार आपको अनुदान देगी. और दूसरा सरकार ही खुद इस गोदाम को किराये पर लेगी और आपको किराया भी देगी.

Q2. बिहार गोदाम निर्माण आवेदन के लिए रशीद या LPC किसके नाम का होना चाहिए?

Ans: रशीद या LPC जो आवेदन कर रहा है उसके नाम का हो तो और बेहतर है. लेकिन यदि उसके खुद के नाम से नहीं है. पिता, दादा-परदादा के नाम से है तब भी आप आवेदन कर सकते है.

Q3. बिहार गोदाम निर्माण योजना का पैसा कब मिलेगा?

Ans: ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है और अनुदान पास हो जाता है तो 3-5 महीने के भीतर अनुदान का पैसा आपके खाते में आ जायेगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप किसान सलाहकार से संपर्क कर सकते है.

Q4. गोदाम निर्माण योजना का लाभ लेने के लिए कितने जमीन पर गोदाम बनवाना होगा?

Ans: इसकी कोई फिक्स सीमा नहीं है की आपको इतने ही जमीन पर गोदाम बनवाना है. आपके पास जो जमीन है उसमे आप कितने दूर में गोदाम बनवाना चाहते है ये खुद आपको बताना है आवेदन फॉर्म भरते वक्त.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल बिहार गोदाम निर्माण योजना आवेदन कैसे करे?आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे गोदाम निर्माण योजना से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे, जैसे: Bihar Godown Nirman Yojana, Bihar Gramin Anaj Bhandaran Yojana, बिहार कृषि गोदाम निर्माण आवेदन 75% तक का अनुदान योजना, बिहार गोदाम निर्माण सब्सिडी योजना, बिहार गोदाम निर्माण पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदन.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिये

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार गोदाम निर्माण योजना से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिख कर मुझे जरुर बताइयेगा, मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट में करूँगा.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर कीजिये.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

नमस्कार दोस्तों अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, YouTube /Telegram Group ज्वाइन करे | ज्वाइन करने के लिए इस यहाँ क्लिक करें  |

 

Top Post Ad

Below Post Ad